2024 में mPokket Se Loan Kaise Le? mPokket के बारें में जानकारी

2024 में mPokket Se Loan Kaise Le? mPokket के बारें में जानकारी

Mpokket Se Kaise Loan Le? mPokket Loan Kya Hai? mPokket mPokket Loan App Download? mPokket Ke Bare Me Jankari? 30000 Ka Loan Kaise Le?

Mpokket से लोन कैसे ले: आज मैं आपको पूरी जानकारी के साथ बताने वाला हूँ की कैसे आप Mpokket App Download करके 30000 तक आसानी से लोन ले सकते हैं | एम पॉकेट ऐप्प से कुछ दिन पहले मैंने 2 लोगों को 25000 और 20000 तक लोन दिलाया हूँ इसीलिए मुझे अच्छे से पता हैं की आप mPokket Se loan kaise Le सकते हैं |

यह ऐप पिछले 8 महीने से मेरे निगरानी में हैं मुझे पता हैं की इस ऐप से कितना लोन मिलता हैं? कौन-कौन लोग लोन ले सकते हैं Mpokket से 2 तरह के लोन ले सकते हैं |

पहला – स्टूडेंट

दूसरा – एम्प्लोयी

विस्वाश कीजिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको एम पॉकेट एप के बारें में पूरी जानकारी मिल जायेंगी |यह एप्लीकेशन खासकर Student Loan देने के लिए बनाया था लें अब इस ऐप की मदद से नौकरी करने वाले लोग भी ले सकते हैं |

स्टूडेंट को Collage ID पर मिलती हैं और नौकरी करने वालों को सैलेरी स्लिप बताकर लोन मिलता हैं आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे की यह ऐप्प स्टूडेंट के लिए बहुत अच्छा एप्लीकेशन हैं |

क्योंकि कई बार स्कूल फीस, हास्टल फीस, किराया और कही जाने के लिए पैसे नहीं हैं तो इससे निपटने के लिए एम पॉकेट एप ने स्टूडेंट इंस्टेंट लोन बनाया हैं |

एम पॉकेट एप क्या है (mPokket App Review In Hindi)

वर्तमान समय में लोन एप्लीकेशन भारत में काफी ट्रेंड पर हैं |एम पॉकेट भी एक इंस्टेंट लोन अप्प हैं, जिसके अंदर 2 प्रकार के लोन आवेदन मिलते हैं |

अगर हम mPokket Instant Loan कहें हैं, तो यह हैरान कंरने वाली बात नहीं हैं mPokket Loan पर बिना किसी इनकम आय के स्टूडेंट को तुरंत लोन मिलता हैं इनका Customer Support भी बहुत अच्छा हैं |

यह100% Safe आरबीआई द्वारा रजिस्टर लोन App हैं यह एप्लीकेशन काफी चर्चित व पॉपुलर हैं इसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं | जिसकी Rating 4.4 की और Download 10M+ हैं |

mPokket Loan Details in Hindi

एम पॉकेट से लोन लेने के लिए पहले आप इसके Details की जानकारी जाने जिससे आपको बाद में किसी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए हमने Video के माध्यम से अच्छे से समझाने की कोशिश की हैं नीचे आप विडियो में देख सकते हैं |

App NamemPokket Loan
Loan के प्रकारपर्सनल लोन, स्टूडेंट लोन & बिजनेस लोन
App Download10M+ से ज्यादा
रेटिंग 4.4
किसे लोन मिल सकता हैंAll Type Person
Loan Amount₹500 – ₹30,000
ब्याज दरे2% से 6% प्रति माह
Tenure61 से 120 के अंदर
mPokket Loan RepaymentmPokket App & Other UPI
क्या सुरक्षित हैंआरबीआई, एनबीफसी अप्रूव्ड

एम पॉकेट से कितना लोन मिल सकता है?

mPokket के अनुसार इस ऐप से ₹500 – ₹30,000 तक लोन प्रोवाइड किया जाता हैं, किसको कितना लोन अप्रूव्ड होगा यह व्यक्ति के CIVIL SCORE पर निर्भर करता हैं |

परन्तु अगर कोई वेतनभोगी इस ऐप पर अप्लाई करता हैं तो उसे 30,000 लोन मिल सकता हैं, लेकिन अगर कोई स्टूडेंट या बेरोजगार पर्सनल लोन के लिए आवेदन करता हैं |

तो इस कंडीशन में लोन की अमाउंट कम से कम ही दिया जायेगा, लेकिन जब फर्स्ट लोन अमाउंट रिपेमेंट कर देता हैं, तो एक ट्रस्ट बिल्ड होता हैं और तब दूसरी बार लोन आपको ज्यादा अमाउंट दिया जाता हैं |

एम पॉकेट से कितने दिन के लिए लोन मिलता है

जब भी हम कही लोन अप्लाई करते हैं तो एक ही बात दिमाग में होती कि लोन की अवधि क्या होगी | तो आपको बता mpokket से लोन लेने पर Repayment की अवधि 61 दिन से लेकर 120 दिन तक होती हैं |

इस बीच आप मासिक वेतन क़िस्त में रिपेमेंट करें या फिर एक साथ ही जमा करें | पर याद रहे ऑनलाइन लोन आप तभी ले जब बहुत जरूरत हो क्योंकि इनका ब्याज दर ज्यादा होता हैं |

नोट – याद रहे अगर आप Loan Repayment 61 दिन से 120 दिन के अन्दर नहीं करते हैं, तो आपको दुगुना किश्त देना होगा, और आपका सिबिल स्कोर खराब होगा फिर आप कही भी लोन अप्लाई करेंगे तो लोन अप्रूव्ड नहीं होगा |

एम पॉकेट फीस एवं चार्ज

नीचे देख सकते हैं की एम पॉकेट ऐप लोन पर प्रोसेसिंग फीस और चार्ज कितना लगाता हैं |

प्रोसेसिंग फ़ीस – ₹34 – ₹203

GST – 18% GST Charge

एम पॉकेट ब्याज दरे

आमतौर पर mPocket App लोन पर Monthly Interest Rate 2% से 6% लगता हैं, लेकिन अगर ब्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा हैं तो ब्याज दर कम भी हो सकता हैं, यह कंपनी का कहना है |

mPokket Se Loan Kaise Le ( एम पॉकेट से पर्सनल लोन कैसे ले)

एम् पॉकेट एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने का तरीका काफी आसान हैं | आपको बस गूगल प्लेस्टोर से MPocket App डाउनलोड करना हैं, इसके बाद ऐप ओपन करके अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना हैं |

अब आप होम पेज पर आ जायेंगे यहाँ आप Basic Details देकर KYC करना हैं और अपना Pan Card और Address PROOF अपलोड करना हैं |

और क्रेडिट लोन ऑफ़र चेक करना हैं थोड़ी प्रोसेस के बाद आपको लोन क्रेडिट दे दिया जायेगा | अब आप अपना बैंक डिटेल्स देकर लोन ले सकते हैं |

mPokket Se Loan Kaise Le और mPokket से लोन लेने का तरीका Step By Step नीचे बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं |

  • Step 1 – पहले आप Playstore से Mpokket App डाउनलोड करे.
mPokket Se Loan Kaise Le और mPokket से लोन लेने का तरीका Step By Step
  • Step 2 – अब आप अपना मोबाइल नंबर देकर Get OTP करें और Verify करें
mPokket Se Loan Kaise Le ( एम पॉकेट से पर्सनल लोन कैसे ले)
  • Step 3 – इसके बाद आप Gmail और WhatsApp नंबर देकर Continue पर क्लिक करें
mPokket Se Loan Kaise Le ( एम पॉकेट से पर्सनल लोन कैसे ले)
  • Step 4 – एम्पोल्यी टाइप भरना हैं अगर आप स्टूडेंट हैं तो स्टूडेंट सेलेक्ट करें ओत अगर Self Employee हैं तो Self Employee सेलेक्ट करें
mPokket Se Loan Kaise Le ( एम पॉकेट से पर्सनल लोन कैसे ले)
  • Step 5 – आपको अपना Received Income सेलेक्ट करना हैं, तो आप In Bank Account पर टिक करना हैं |
mPokket Se Loan Kaise Le ( एम पॉकेट से पर्सनल लोन कैसे ले)
  • Step 6 – अब आपको रिक्वेस्ट लोन सेलेक्ट करने को बोलेगा, आपको जितनी लोन की जरूरत हैं उतना अमाउंट डाले नीचे EMI और Interest Rate भी दिख जायेगा आप जैसे इमेज में देख सकते हैं
mPokket Se Loan Kaise Le ( एम पॉकेट से पर्सनल लोन कैसे ले)
  • Step 7 – लोन अमाउंट सेलेक्ट और Request Loan करने के बाद आप Pre-Approved Loan Amount में चले जायेंगे यहाँ आपको 4 Step को Complete करना होगा फोटो में देख सकते हैं |
mPokket Se Loan Kaise Le ( एम पॉकेट से पर्सनल लोन कैसे ले)
  • Step 8 – 1st KYC Verification में Pan Card Number, Aadhar Card Number, Selfie और आधार कार्ड का फोटो आगे, पीछे का अपलोड करके Submit कर देना हैं |
  • Step 9 – 2nd स्टेप में Basic Information देना हैं जैसे – नाम, एजुकेशन, आया श्रोत और मंथली आय और आगे बढ़ जाना हैं
mPokket Se Loan Kaise Le ( एम पॉकेट से पर्सनल लोन कैसे ले)
  • Step 10 – 3rd Step में कंपनी का नाम, एड्रेस बताना हैं अगर आप स्टूडेंट हैं तो Collage का नाम और जगह भरना हैं |
  • Step 11 – 4th स्टेप में Document सेलेक्ट करके अपलोड करना हैं और Continue पर क्लिक करना हैं |
mPokket Se Loan Kaise Le ( एम पॉकेट से पर्सनल लोन कैसे ले)
  • Step 12 – सभी स्टेप पूरा करने के बाद थोडा समय लगेगा आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जायेगा | और बैंक अकाउंट में पैसा आ जायेगा |
ध्यान दे - लोन अप्लाई करते समय अगर आपको कोई भी परेशानी होती हैं तो आप Direct Call कर सकते हैं राईट में ही Call का ऑप्शन होता और आपकी मदद करेंगे |

mPokket से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

mPokket ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार हैं |

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक रजिस्टर Mobile Number
  • Last 3 Month Bank Statement
  • Salary Slip, Collage ID
  • Address Proof
  • विडियो केवाईसी

mPokket ऐप पर लोन लेने के लिए योग्यता

अब चलिए जानते हैं कि एम् पॉकेट एप से लोन कौन कौन ले सकता हैं मतलब इसकी योग्यता क्या हैं |

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • सिबिल स्कोर कम से कम 500 होना चाहिए |
  • KYC डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए |
  • बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए |
  • स्मार्टफ़ोन हो
  • आवेदक का बैंक अकाउंट हो
  • नौकरी वाले व्यक्ति इनकम आय ₹9000 हो |

mPokket Loan Repayment

mPokket ऐप से लोन लिए गए Repayment का 3 Month का समय होता हैं जिसे आप अपने Debit card, UPI, Paytm, Google Pay, Phone Paytm Wallet आदि तरीको से Loan Repayment कर सकते हैं |

इसके अलावा अगर आप Repayment mPokket App से करना चाहते हैं, तो आपको इसके फीचर्स Activity पर जाना होगा | और वहां अपना Amount सेलेक्ट करके pay कर सकते हैं |

mPokket Customer Care Number

एम पॉकेट का Customer सपोर्ट शानदार हैं मैंने इसके जैसा कस्टमर केयर किसी और Best Loan App में नहीं देखा | यह अपने ग्राहकों के लिए Customer Care Number 24/7 Hour की सुविधा दी हैं |

जहाँ किसी भी समस्या को सुनने अथवा उसे साल्व्ड करने के लिए हमेशा तत्पर हैं इतना ही अगर आपसे कोई डॉक्यूमेंट भरने में गलती हुयी हैं तो ये लोग Call Back करके जानकारी पूरी करवाते हैं |

यहाँ मैंने mPokket Customer Care Number दिया हैं जिसे डायल करके अपनी Question कर सकते हैं |

mPokket Customer CareContect Us
Email:support@mpokket.com
mPokket Customer Care Number033-6645-2400
mPokket Customer Care Number Uttar Pradesh1415-692-6111

mPokket लोन और बैंक लोन ब्याज दरों की तुलना

बैंकब्याज दर (APR)mPokket Loan
पंजाब नेशनल बैंक10.40%-16.95%1% – 6% Per Month
Axis BankStarting 10.49%1% – 6% Per Month
बजाज फिनसर्वStarting 11.00%1% – 6% Per Month
HDFC BankStarting 10.50%1% – 6% Per Month
कोटक महिंद्रा बैंकStarting 10.99%1% – 6% Per Month
ICICI BankStarting 10.75%1% – 6% Per Month
IDFC फर्स्ट बैंकStarting 10.49%1% – 6% Per Month
टाटा कैपिटलStarting 10.99%1% – 6% Per Month

mPokket Student Loan

एम पॉकेट से लोन लेने का यह तरीका मुझे काफी पसंद आया हैं | mPockket Application में स्टूडेंट को भी लोन दिया जाता हैं | ताकि जिन स्टूडेंट को Fees, Personal जरूरत, Recharge, Bill Payment और कही जाने के लिए पैसे नहीं हैं और उन्हें अर्जेंट पैसों की जरूरत हैं तो वो इस ऐप से लोन प्राप्त कर सकते हैं |

mPokket से Student को लोन लेने के लिए Collage ID, Bank Details, Aadhaar Card और Pan Card की माग होती हैं इस एप की मदद से स्टूडेंट ₹500 से ₹1000 तुरंत लोन ले सकते हैं |

FAQ

एम पॉकेट से लोन कैसे लिया जाता है?

एम पॉकेट से लोन लेना हैं आसान हैं बस ऐप डाउनलोड करना हैं और पैन कार्ड आधार कार्ड से KYC करना हैं और बैसिक डिटेल्स देकर लोन प्राप्त कर 30000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं |

ऐसा कौन सा ऐप है जो लोन देता है?

Navi App, mPokket, MoneyView ऑनलाइन लोन देता हैं, लेकिन स्टूडेंट और बेरोजगार के लिए mPokket सबसे अच्छा लोन हैं |

मैं नौकरी नहीं करता हूँ क्या मुझे लोन मिल सकता हैं

जी हाँ आप mPokket Loan App से बिना किसी मासिक वेतन के तुरंत लोन ले अस्कते हैं इसके लिए आपको आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स और की जरूरत पड़ेगी |

सलाह –

Mpokket Se Kaise Loan Le? mPokket Loan & Student Loan? mPokket Loan App Apply? एम पॉकेट से लोन कैसे लिया जाता है? आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल खूब पसंद आया होगा क्योंकि हमने सभी पहलुओ पर नजर डाला हैं |

यह Mpokket Loan App बहुत बढ़िया इंस्टेंट लोन देनें वाला ऐप हैं यह लोन कंपनी बिना इनकम आय के भी लोन प्रोवाइड करती हैं | तो जिनको भी लोन लेने के लिए बेस्ट लोन एप की तलाश हैं तो उन्हें यह एप Download करा चाहिए |

Leave a comment