स्मार्टफ़ोन से ऑनलाइन लोन कैसे ले? ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे ले? तुरंत लोन कैसे मिलेगा आधार कार्ड? Online Loan Kaise Le? Online Personal Loan Kaise Le? How To Take Loan Online In Hindi?
अगर आप ऑनलाइन मोबाइल से तुरंत लोन अप्लाई करके Personal Loan 2000 से लेकर 15 लाख ऋण घर बठे लेना चाहते हैं, अगर आप तुरंत लोन कौन सी कंपनी देती है या ऑनलाइन लोन कैसे ले के बारे में ढूढ़ रहे हैं |
तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही लिखा गया हैं, क्योंकि आज मैं आपके लिए 2023 के ऐसे बेस्ट Online Loan Apply के बारे में बताने वाला हूँ |
जिनसे आप ऑनलाइन लोन 5 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं, वो भी बिलकुल Genuine तरीके से, गूगल पर आपको काफी सारे ऑनलाइन लोन अप्लाई के तरीके मिल जायेंगे |
जो मोबाइल से तुरंत ऋण देने का दावा तो करते हैं, पर दे नहीं पाते हैं, लेकिन यहाँ हम आपको ऐसे भरोसेमंद 100% Secure Online Loan App के बारे में बताने वाला हूँ |
जिनपर लाखों लोगों का भरोसा हैं, यह कंपनी पिछले कुछ सालों में 1 करोड़ से ज्यादा ऋण ग्राहकों को दे चुकी हैं |
मजे की बात, इस ऑनलाइन लोन अप्प पर आवेदन करके 5 मिनट में लोन अप्रूव कराकर पैसे को तुरंत बैंक अकाउंट में ले सकते हैं |
यहाँ मैं 3+ Loan App के बारे में बताने वाला हूँ जो ऑनलाइन लोन देनें का काम करती हैं, इनपर पर लोन आवेदन करने का सेम प्रोसेस हैं, जो आपको नीचे बताने वाले हैं |
तो अब किस बात की देर हैं चलिए जानते हैं अपने से स्मार्टफ़ोन से ऑनलाइन लोन कैसे ले के बारे में |
ऑनलाइन लोन कैसे ले – Online Loan Kaise Le
Online Loan Instant | Loan Amount | %Interest Rate ( APR ) | Rating |
True Balance | Up To ₹50000 | 2.4% Monthly | 4.3 |
Kreditbee | ₹1000 To ₹4 lakh | 0% – 29% | 4.4 |
SmartCoin | ₹4000 to ₹1 lakh | 0% – 30% | 4.1 |
इसमें SmartCoin बिलकुल नया RBI द्वारा अप्रूव एनबीएफसी हैं, और एनबीएफसी के माध्यम से ही लोन दिया जाता हैं | यहाँ जितनी भी लोन अप्लिकेशन हैं सभी पर्सनल लोन देती हैं |
यह इंडिया का सबसे मशहूर अप्लिकेशन ऑनलाइन लोन देने वाला हैं, इनकी ब्याज, भुगतान की तिथि, समझ कर सिर्फ आधार की मदद से इंस्टेंट ऋण अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं |
ऑनलाइन लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
- आप इनमें से किसी एक ऐप्प को पसंद कर लिए होगे |
- अब उसे Playstore से डाउनलोड करें और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर ले |
- उसके बाद आपको Personal Loan को सेलेक्ट करना हैं |
- इसमें अपना बैसिक डिटेल्स डालकर अगले चरण में आधार कार्ड की मदद से KYC करें |
- KYC पूरा करने के बाद आपको 5 मिनट तक वेट करना है |
- शुरू में 50000 ही तक ऋण अप्रूव होगा |
- जब आप रिपेंट कर देते हैं, तो धीरे धीरे लिमिट बढती हैं, और इन्ही अप्लिकेशन से ₹4 lakh तक लोन ले सकते हैं |
- ऋण अप्रूव होने के बाद तुरंत पैसे को अपने खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं |
- हैं न सबसे आसान ऑनलाइन लोन लेने का तरीका |
अब आपको यह जानना होगा की ऑनलाइन लोन कौन कौन ले सकता हैं, और क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता हैं |
ऑनलाइन लोन लेने के लिए पात्रता
- आप भारतीय नागरिक हो |
- आपका आय 15000 से उपर होना चाहिए |
- उम्र 21 साल हो |
- आधार कार्ड होना चाहिए |
- आपका खाता हो |
ऑनलाइन लोन लेने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- आईडी प्रूफ आय प्रमाण पत्र
- बैंक स्टेटमेंट
कौन सा बैंक ऑनलाइन लोन देता है? – Online Loan Kaise Le
एक्सिस बैंक से लोन तीन आसान चरणों में ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं, यहाँ आपको बहुत ही कम ब्याज पर अधिक समय की अवधि के साथ प्राप्त कर सकते हैं |
यहाँ आप अपनी जरूरतों के हिसाब से लोन्स अप्लाई कर सकते हैं | जैसे – होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन आदि |
आवेदन करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें, जहाँ आपको कुछ बैसिक जानकारी पूछा जायेगा, Captcha डालकर Submit करना हैं |
जैसा की आप इमेज में देख रहे हैं, की लोन्स के लिए तीन कैटगरी दिया गया हैं, आपको जिस भी किसी की जरूरत हैं, Apply Now पर क्लिक करें |
इसके बाद अगर आपको पर्सनल लोन चाहिए, तो इस पर क्लिक करना हैं, उसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप बैंक के पुराने कस्टमर हैं या नए कस्टमर हैं |
मान लीजिए अगर आपने I Am Exiting Customer पर क्लीक किये हैं, तो आपके सामने एक विंडो खुलेगा |
यहाँ आप अपना वो नंबर डाले जिसपर OTP लेना चाहते हैं, उसके बाद आपको Loan Offer मिलेगा, जैसे – ₹50000, ₹20,000, ₹1 लाख आदि |
लोन अमाउंट सेलेक्ट करने पर आपको पर्सनल डिटेल्स देकर फाइनल सबमिट करें, उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट चेक किया जायेगा |
सभी दस्तावेज सही होने पर आपके बैंक अकाउंट में धन राशि ट्रान्सफर कर दिया जायेगा | इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन लोन बैंक के माध्यम से ले सकते हैं |
मुझे 5 मिनट में तुरंत लोन कैसे मिल सकता है – तुरंत लोन कौन देता है
आधार कार्ड से 5 मिनट में लोन आप डिजिटल पेमेंट सर्विस Paytm के माध्यम से Upto ₹3 लाख तक लोन ले सकते हैं, यहाँ सभी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम के द्वारा होती हैं |
यहाँ लोन की सुविधा 24X7 Hour होती हैं, जहाँ आप कोई भी सवाल करके अपने Doubt को क्लियर कर सकते हैं, यहाँ बेहद आकर्षक ब्याज के साथ कम प्रोसेसिंग Fee के साथ लोन मिलता हैं |
इसकी खास बात यहाँ पर कम मासिक वेतन पर लोन आसानी से मिल जाता हैं, और भुगतान किसी भी ईएमआई के माध्यम से कर सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Ans. मोबाइल से ऋण के लिए True Balance, Kreditbee, SmartCoin शानदार हैं |
Ans. ऑनलाइन लोन मोबाइल के माध्यम से ₹4 lakh ले सकते हैं |
Ans. ऑनलाइन लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक सेल्फी की जरूरत पड़ती हैं |
सलाह –
स्मार्टफ़ोन से ऑनलाइन लोन कैसे ले? ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे ले? तुरंत लोन कैसे मिलेगा आधार कार्ड? Online Loan Kaise Le? तरीका मिल गया होगा |
आर्टिकल में बताये गए स्टेप को फॉलो करने से आप तुरंत ₹1000 To ₹4 lakh तक ऋण अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं | अगर मेरी बात करें, तो True Balance लोन लेने के लिए सबसे अच्छा हैं |
यह पोस्ट आपको कैसा लगा क्या इससे आपको हेल्प मिला जवाब दे, अगर पसंद आया तो इसे शेयर करना न भूले |