1 लाख एसबीआई से लोन कैसे ले | Sbi Se Loan Kaise Le

एसबीआई से लोन कैसे ले? एसबीआई से लोन लेने के लिए क्या करें? भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन? SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है? Yono Sbi Se Loan Kaise Le? How to take loan from SBI In Hindi?

Sbi Se Loan Kaise Le – आज के समय ज्यादात्तर लोग घर बैठे ऑनलाइन लोन अप्लाई करना पसंद कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को अभी भी इसके बारे में ठीक से पता नहीं हैं |

जिसके कारण बैंक में जाकर भीड़ की लाइन में लग कर लोन आवेदन कर रहे हैं फिर चाहे वो भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन क्यों न हो |

आज मैं इस पोस्ट में खास आपके लिए बेस्ट तरीका एसबीआई से लोन कैसे ले, एसबीआई से लोन लेने के लिए क्या करें ऑनलाइन आवेदन के बारे में बताने वाला हूँ |

जिससे आपको एसबीआई में लोन आवेदन करने के लिए बैंक जाना न पड़े | आज हम आपको एसबीआई से लोन लेने के लिए Sbi Quick App के बारे में बताने वाला हूँ |

जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे आसानी से पात्रता, Sbi Personal Loan Documents क बारे में पता करके ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते हैं |

तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप Sbi Se Loan Kaise Le के बारे में |

नोट – वैसे दोस्तों एसबीआई से लोन लेने के लिए आप बैंक जा सकते हैं, लेकिन वर्तमान समय में Sbi बैंक ने ग्राहकों को सुविधा के लिए Yono, SBI Quick अप्लिकेशन लांच किया हैं, जिसका इस्तेमाल वो कर सकें |

Sbi Se Loan Kaise Le

वैसे तो आप एसबीआई से लोन बैंक जाकर ले सकते हैं, लेकिन वहां आपको एक एक जानकारी प्राप्त करने के लिए काफी बैंक का चक्कर काटना पड़ता हैं |

लेकिन अगर आपको 5 मिनट में एसबीआई से लोन लेना हैं, तो हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप लोन मोबाइल एप्स के द्वारा लोन लेने का तरीका बताये हैं |

  • एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले Playstore में जाकर Sbi Quick App डाउनलोड करें |
  • उसके बाद अप्लिकेशन को ओपन करना हैं, यहाँ आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे |
  • आपको Loans आप्शन पर क्लिक करना हैं, उसके बाद आपके सामने Loans के कई कैटगरी देखने को मिलेगी |
  • जैसे – Home Loan, Car Loan, Gold Loan, Persanal Loan, Education loan आदि |
  • आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो Persanal Loan पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने लोन अप्लाई करने के लिए 3 आप्शन दिखेंगे |
  • जैसे – Net banking, Call, message आदि |
  • आपको नेट बैंकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं |
  • अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा |
  • इसमें Loan Purpose, Relationship With Bank और Mobile नंबर तथा अकाउंट नंबर डालकर Submit कर दें |
  • उसके बाद Verify OTP डालकर Conferm करें |
  • उसके बाद Next Step में आप आ जायेगे, जिसमें Application Details Resident type सेलेक्ट करके एनी जानकारी के साथ Pan Number डालकर Get Loan कर देना हैं |
  • इतना करने के बाद आपकी दी गयी अभी जानकारी एसबीआई ब्रांच में पहुँच जाएगी |
  • आपकी दी गयी जानकारी सभी सही होती हैं, तो आप जितना Loan Offer सेलेक्ट किए होगे, आपके सैलरी के अनुसार लोन अप्रूव हो जायेगा |
  • इस तरह आप Sbi Bank से लोन घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |

1 लाख लोन का ब्याज कितना है

आमतौर पर बैंक/एनबीएफसी सलाना ब्याज दर 10.25% वार्षिक पर 1 लाख तक लोन देती हैं, जिसकी भुगतान करने की अवधि 5 साल तक होता हैं |

इसके अलावा ब्याज दर इससे भी ज्यादा होता हैं, जिसमें अगर आप HDFC बैंक 1 लाख लोन लेते हैं, तो सलाना ब्याज 10.50% देना होगा |

जबकि SBI बैंक 11.00% – 15.00% तक, पंजाब नेशनल बैंक 10.15% – 16.70% तक, ऐक्सिस बैंक 10.49% से शुरू 1 लाख की ब्याज पर लगता हैं |

SBI बैंक से लोन अप्लाई करने के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी
  • मोबाइल नंबर

SBI से लोन अप्लाई करने के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए |
  • बैंक से डिफाल्ट नहीं होना चाहिए |
  • आपका खाता 6 महिना पुराना current या Saving अकाउंट होना चाहिए |
  • मासिक वेतन 25 हजार से उपर हो |

एसबीआई से लोन कौन ले सकता हैं

जिनका मासिक वेतन 17000 या कोई बिजनेस हैं, वह Sbi Bank से लोन आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से कर सकता हैं, जिसमें एक गारंटर देना पड़ता हैं |

इसके अलावा आवेदक का कोई बैंक डिफाल्ट नहीं होना चाहिए | एसबीआई से लोन तीन कैटगरी में लिया जा सकता हैं जैसे – होम लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन आदि |

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कहाँ से ले

अगर आपको एक सस्ता पर्सनल लोन बैंक की तलाश हैं, तो आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 8.45% और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.90% वार्षिक ब्याज पर लोन ले सकते हैं |

जिसकी भुगतान करने की अवधि 5 साल तक की होती हैं, वर्तमान समय में पर्सनल सस्ता लोन देने के लिए कई फाइनेंस कम्पनी व मोबाइल अप्लिकेशन मौजूद हैं, जो आकर्षक ब्याज पर लोन देती हैं |

लेकिन सस्ता लोन तभी अप्रूव होता हैं जब बैंक आपके सिविल स्कोर को गुड की कैटगरी में रखती हैं, इंडिया में कम ब्याज पर Punjab National Bank, CIti Bank लोन्स देती हैं |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

Ans. 11.00% की ब्याज दर से SBI पर्सनल लोन 20 लाख रूपये तक ले सकते हैं

Q.1 कितनी सैलरी पर एसबीआई बैंक से लोन ले सकते हैं |

Ans. कम से कम 25 हजार मंथली वेतन पर Sbi से आप लोन ले सकते हैं |

Q.1 एसबीआई में लोन अप्लाई कैसे करें ?

Ans. एसबीआई में लोन आवेदन करने का सबसे आसान तरीका SBI Quick अप्लिकेशन डाउनलोड करें और Loans पर सेलेक्ट करें और वहां मागे गए सभी जानकारी भरकर Get Loan करें |

सलाह –

एसबीआई से लोन कैसे ले? एसबीआई से लोन लेने के लिए क्या करें? भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन? की जानकारी आपको मिल गया हैं |

इस पोस्ट की मदद से Sbi Se Loan Kaise Le बहुत आसानी से ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते हैं, मेरे हिसाब से यहाँ से आपको जरूर आवेदन करना चाहिए |

यहाँ आपको Sbi से लोन लेने की सभी तरह की जानकारी पात्रता और 50000, 1 लाख पर कितना ब्याज लगेगा सभी इसमें दिए गए फीचर्स की मदद से जान सकते हैं |

Leave a comment