मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है? मुद्रा लोन हेतु कैसे आवेदन करें

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है? मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है? मुद्रा लोन हेतु कैसे आवेदन करें? मुद्रा लोन कैसे मिलता है? Pradhan Mantri Mudra Yojana? Mudra Loan Kitne Din Mein Milta Hai?

अगर आप भी मुद्रा लोन के बारे में सुने हैं, तो आपके मन में भी काफी सवाल आते होंगे | जैसे – मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है? मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है? 50000 का मुद्रा लोन कैसे लें? आदि |

आप में से काफी लोग मुद्रा लोन के बारे में जानते हैं, और लेना चाहते हैं, लेकिन योजना आवेदन की सही जानकारी नहीं होने के कारण प्राप्त नहीं कर पाते हैं |

आज के इस पोस्ट में हम आपको मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है? के बारे में बताऊंगा, और साथ ये भी जानेगे की मुद्रा लोन कैसे मिलता है, मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है? तो चलिए जानते हैं मुद्रा लोन लेने का सही तरीका के बारे में |

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन क्या हैं?

भारत सरकार देहाड़ी व मजदूर वर के ल लोगों को व्यापार करने के लिए (PMMY) की शुरुआत की हैं | प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के द्वारा इच्छुक लोगों को बिजनेस करने के लिए 50000 से 10 लाख रूपये लोन दिया जा रहा हैं | प्रधानमंत्री इस योजना की पहल अप्रैल 2015 को शुरू की थी |

मुद्रा लोन क्यों चाहिए

आज के समय बढ़ती बेरोजगारी के कारण बहुत युवक बेकार बैठे हैं तो इससे निपटने के लिए सरकार ने नए छोटे बड़े व्यवसाय शुरू करने या पुराने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन योजना की पहल की हैं |

क्योंकि बहुत लोग ऐसे हैं जो पैसे की वजह से कोई रोजगार नहीं कर पा रहे हैं, तो इसकी मदद से 10 लाख रूपये की मदद मिल रही हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति एक बढ़िया रोजगार कर सकता हैं |

अगर ब्याज की बात करे तो इसमें बेहद किफायती ब्याज हैं, जिसे धीरे धीरे करके बड़े आसानी से चुकाया जा सकता हैं, तो अगर आप एक बेरोजगार हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हैं |

इस योजना के तहत नागरिक केवल एमएसएमई कैटेगरी बिजनेस के लिए लोन ले सकता हैं, इस योजना को छोटे कारोबारी आवेदन कर सकते हैं | इसे आप भारत के सभी सरकारी बैंक से 10 लाख तक लोन ले सकते हैं |

ध्यान दे – मुद्रा योजना सरकार द्वारा चलायी गयी एक सुनहरा मौका व्यवसाय के लिए हैं, जिनका भी बिजनेस छोटा या नया बिजनेस शुरू पैसे की वजह से नहीं कर पा रहे हैं, तो वह ब्यक्ति मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते हैं |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?

मुद्रा लोन का Process 1 से 2 सप्ताह में पूरा हो जाता हैं, और पूरा वेरिफिकेशन होंने में लगभग 1 महिना लग जाता हैं इसमें कोई जरूरी नहीं की इतने दिन में मिलेगा |

आमतौर पर मुद्रा लोन मिलने का समय 1 महिना होता हैं, लेकिन किस बैंक से आप लोन ले रहे हैं यह उनके कार्य पर निर्भर करता हैं |

लेकिन जरूरी बात यह की मुद्रा लोन लेने के लिए पहले आपको इसके तीनो प्रकार की लोन मुद्रा योजना अवलोकन करना चाहिए |

अगर आप कोई नया बिजनेस करना चाहते हैं या पुराने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं, तो केंद्र सरकार ने ऐसे लाभार्थी को लोन देने के लिए 3 चरणों में बाटा है |

इसी के आधार पर मुद्रा लोन योजना से ऋण मिल रहा हैं, अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो बिना संकोच के आवेदन करके ₹50000 से लेकर ₹10 लाख तक रूपये प्राप्त कर सकते हैं |

मुद्रा लोन कितने प्रकार के हैं?

भारत सरकार द्वारा मुद्रा लोन को 3 भागों में बाटा गया हैं, इन तीनों मुद्रा लोन के निम्नलिखित विशेषताए हैं जो इस प्रकार हैं |

पीएम मुद्रा लोन योजना के नामLoan Amountलोन की जरूरत
शिशु लोन योजना₹50000व्यवसाय स्टार्ट-अप के लिए
किशोर लोन₹50000 To 5 Lakhपुराने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए
तरुण लोन₹5 Lakh To 10 Lakhबड़े व्यवसाय के लिए

मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है? – मुद्रा लोन ब्याज दर

मुद्रा लोन बैंक/NBFC लिस्टवार्षिक % ब्याज दर
बजाज फिनसर्व 1% – 12.00%
फुलर्टन इंडिया 1% – 20.00%
फ्लेक्सी लोन1%/ महिना से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक8.80% शुरू
यूनियन बैंक 10.30% शुरू
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया8.4% – 12.35%
सिटी यूनियन बैंक12.00% – 12.50%

मुद्रा लोन कैसे मिलता है

मुद्रा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको बैंक/ एनबीएफसी पर जाना होगा, और मुद्रा लोन की सभी जानकारी हासिल करनी हैं |

उसके बाद आवेदन करने के लिए ऑफलाइन बैंक से और ऑनलाइन इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |

महिलाओं के लिए मुद्रा लोन कैसे मिलता है

मुद्रा लोन आत्मनिर्भर महिलाओ के लिए छोटे स्टार के व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख तक लोन ले सकती हैं, लेकिन नियम के अनुसार नॉन कार्पोरेट बिजनेस नहीं होना चाहिए |

इस योजना के तहत महिला 50000 से लेकर 10 लाख तक धन राशि उठा सकती हैं, इसकी विशेषता की इसका ब्याज दर बहुत ही कम हैं, इसे ऑनलाइन आवेदन इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं |

मुद्रा लोन आवेदन कैसे करें

आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मुद्रा लोन फॉर्म डाउनलोड करें, इसके बाद फॉर्म भरकर अपने नजदीकी बैंक में जाए और उससे पूछकर आगे की प्रक्रिया पूरा करें |

अगर आपको यह भी नहीं पता की मुद्रा लोन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या हैं, तो आप नजदीकी बैंक में जाकर शाखा प्रबन्धक से मुद्रा लोन के विषय में बात करके पता कर सकते हैं |

इसके अलावा आप सहज जन सेवा केंद्र पर जाकारी इसकी पूरी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं |

मुद्रा लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • अयीडी प्रूफ
  • बैंक लिंक मोबाइल नंबर

मुद्रा लोन के लिए पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए |
  • व्यवसाय के लिए कॉरपोरेट संस्था न हो |
  • बिजनेस प्रूफ तैयार हो |
  • उस बैंक में आवेदक का खाता होना चाहिए |

गरीब आदमी को लोन कैसे मिल सकता है?

गरीब आदमी के लिए मुद्रा लोन बहुत अच्छा हैं, यह मुद्रा लोन सरकार ने खासकर गरीब आदमी के ही शुरू किया गया हैं, इसके जरिए गरीब आदमी के बच्चे पढ़ाई – लिखाई और खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं |

इतना ही नहीं, इस योजना के अंतर्गत आप बेटी की शादी भी कर सकते हैं, तो अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं |

इसके लिए नजदीकी सहज केंद्र सेवा जाकर इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं और बहुत ही कम ब्याज पर 10 लाख रूपये तक लोन ले सकते हैं |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 मुद्रा लोन कौन कौन सी बैंक देता है?

Ans. मुद्रा लोन सही बैंक और कुछ एनबीएफसी देती हैं |

Q.2 क्या मुद्रा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस है?

Ans. जी नहीं, यह सरकारी योजना हैं, जो कम ब्याज पर और बिना Fee के लोन लोन देती हैं |

Q.3 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है

Ans. कागजी कारवाही और पूरा वेरिफिकेशन में तक़रीबन एक महिना लग जाता हैं |

सलाह –

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है? मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है? Mudra Loan Kitne Din Mein Milta Hai? पता चल गया होगा |

ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए इस ब्लॉग पर आते रहे हैं अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर पने दोस्तों के साथ जरूर करें | और कोई सवाल हो तो निसंकोच पूछ सकते हैं |

1 thought on “मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है? मुद्रा लोन हेतु कैसे आवेदन करें”

Leave a comment