सरकारी बैंक से लोन कैसे मिलेगा? सरकारी बैंक से लोन कैसे मिलेगा 2024, स्टेट बैंक से लोन कैसे मिलेगा Sarkari Bank Se Loan Kaise Le? How To Get Loan From Government Bank In Hindi?
सरकारी बैंक से लोन कैसे मिलेगा: इस बढ़ती बेरोजगारी और पैसों की तंगी के कारण बहुत सी लोन कंपनियां और बैंक आ चुकी हैं जिन्हें लोग सिर्फ सरकारी बैंक से लोन कैसे ले, खोज रहे हैं | वर्तमान समय में लोग काफी लोन ऐप और लोन बैंक के बारे में जानते हैं लेकिन कुछ इच्छुक लोन व्यक्ति सिर्फ सरकारी बैंक से लोन लेना चाहते है |
ताकि कम से कम ब्याज देना पड़े आपको हम आज अच्छी बैंक से लोन लेने के तरीके बताने वाले हैं ताकि आपको आसानी से सरकारी बैंक से लोन मिल सकें 50000 और 1 लाख तक लोन ले पाए, आप में से कम लोग ही हैं जो बैंक स लोन लेने के बारे में जानते हैं |
यहाँ मैं इन बैंक से लेने के लोन की प्रक्रिया के बारे में बता रहा हूँ जैसे – भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा आदि |
सरकारी बैंक से लोन कैसे मिलेगा
वर्तमान समय में गरीब नागरिक सरकारी बैंक से लोन ले सकता हैं, लेकिन कुछ बैंक अभी भी लोन देने में काफी समय लगाती हैं | जिससे हमें जरूरत के समय पैसा नहीं मिलता हैं |
र्लेकिन अगर आपको सरकारी बैंक से लोन लेना है, तो आज के इस आर्टिकल में बैंक से लोन लेने के बारे में बताने वाला हूँ | तो चलिए जानते हैं, स्टेप बाय स्टेप सरकारी बैंक से लोन लेने का तरीका, दस्तावेज, ब्याज, भुगतान की अवधि और आवेदन कैसे करें |
सरकारी बैंक लोन लेने का तरीका | Loan Amount | %Interest Rate (APR) | लोन का भुगतान समय |
भारतीय स्टेट बैंक | ₹20 लाख तक | 9.80% | 6 साल तक |
पंजाब नेशनल बैंक | ₹20 लाख तक | 8.80% | 6 साल तक |
इंडियन बैंक | ₹50000 से ₹10 लाख | 9.40% | 5 साल तक |
केनरा बैंक | ₹10 लाख तक | 12.05% | 7 साल तक |
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया | ₹15 लाख तक | 10.95% | 7 साल तक |
बैंक आफ बड़ौदा | ₹20 लाख तक | 9.99% | 18 महिना तक |
यूनियन बैंक | ₹10 लाख तक | 11.05% | 4 साल तक |
स्टेट बैंक से लोन कैसे मिलेगा या बैंक से लोन कैसे ले, तो इन सरकारी बैंक से लोन उनकी ब्याज, लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट और लोन भुगतान करने की तिथि तालिका में जानकर ले और डिजिटल सुविधा में आवेदन करें |
सरकारी बैंक से लोन कितना मिल सकता हैं?
वैसे तो सरकारी बैंक कई तरह के लोन देती हैं, जैसे – Personal Loan, Home Loan, Education Loan आदि | लेकिन यह आवेदनक के उपर हैं की उसे किस प्रकार का लोन चाहिए |
और लोन के लिए वह कितने रूपये का आवेदन करता हैं | वैसे आप ₹2500000 से ₹5000000 तक लोन आवेदन सकते हैं लेकिन बैंक आपको कितना लोन देगी वह आपके आय व क्रेडिट स्कोर देखकर देगी |
सरकारी बैंक से लोन लेने का सबसे अच्छा तरीका
वर्तमान समय में भारत सरकार ने गरीब मजदूरों की आर्थिक सहायता के लिए सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए कई योजनाए शुरू की हैं | जिससे रेहाड़ी मजदूर लोग इन तरीको से पर्सनल लोन और बिजनेस लोन कम ब्याज पर ले सकते हैं | और अपने जरूरतों को पूरा करके आर्थिक स्थिथि को ठीक कर सकते हैं |
दोस्तों मुद्रा लोन जो की आप किसी भी सरकारी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं और इन लोन के लिए केवल मजदूर लोग ही ले आवेदन सकते हैं |सबसे अच्छा मुद्रा लोन लेने के लिए किस प्रकार इसे आवेदन कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप नीचे बताने वाला हूँ |
सरकारी बैंक से लोन लेने के फायदे
सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए सभी लोग पसंद करते हैं, क्योंकि यहाँ कोई Hidden Charge नहीं होता हैं, और 100% Secure होता हैं |
इस सरकारी बैंक की अच्छी बात, पर्सनल लोन पर Processing Fee, Payment Fee या किसी प्रकार का फोर क्लोजर फीस बिलकुल नहीं लगता हैं | इसके अलावा इसमें कम ब्याज पर लोन salaried और Self Employed दोनों Loan के लिए Eligible होते हैं |
बैंक से लोन कैसे ले – भारतीय स्टेट बैंक से लोन कैसे ले
अगर आप बैंक से लोन आवेदन करना चाहते है, तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से कर सकते हैं, आईये इसकी प्रक्रिया जानते हैं |
सरकारी बैंक से लोन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं, वहां जाकर बैंक मैनेजर से लोन की जानकारी ले |
- इसके बाद जानकारी मिलने के बाद लोन अप्लाई फॉर्म ले |
- उसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी भरे और मांगे गए दस्तावेजों को जोड़े |
- उसके बाद बैंक में जमा करे, अब बैंक कर्मचारी आपके दस्तावेजों को verification करेंगी |
- अगर आप मागी गयी सभी दस्तावेजों को सही सही दिए होते हैं |
- तो लोन अप्रूव होने के बाद धन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |
सरकारी बैंक से लोन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- अगर आप एसबीआई बैंक से लोन लेते हैं, तो आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- और Personal Loan पर क्लिक करना हैं, उसके बाद Apply Now पर क्लिक करें |
- अब एक नया पेज खुलेगा, इसमें मागी गयी सभी जानकारी भरनी हैं, और सुरे स्टेप में दस्तावेज Upload करनी हैं |
- उसके बाद लास्ट में Submit पर क्लिक करना हैं, और इसका Printout निकालना हैं |
- और अपने पास प्रूफ के तौर पर रखना हैं |
- अब आपका डिजिटल आवेदन प्रक्रिया पूरा हो गया हैं |
- ऑनलाइन आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर पर Vitrification के लिए बैंक से कॉल आयेगा |
- सभी वेरिफिकेशन होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में धन राशी भेज दी जाएगी |
सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता
- भारतीय नागरिक हो |
- आवेदक की उम्र 18 से 59 के बीच होना चाहिए |
- पहले से कोई लोन लिया न हो |
- आवेदक सैलरी या सेल्फ एम्प्लोयी हो |
सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए आवस्यक दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आईडी प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Ans. बैंक से लोन लेने के लिए सैलेरी या बिजनेस करने वाले लोग ऑफलाइन या डिजिटल के माध्यम से लोन आवेदन कर सकते हैं |
Ans. गरीब आदमी को लोन देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लाभार्थी को 50,000 तक की ऋण राशि प्रदान का रही हैं |
Ans. बैंक से लोन लेने के लिए पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आय प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य हैं |
सलाह –
सरकारी बैंक से लोन कैसे मिलेगा? बैंक से लोन कैसे लें? सरकारी बैंक से लोन कैसे लिया जाता है? स्टेट बैंक से लोन कैसे मिलेगा Sarkari Bank Se Loan Kaise Le? इस तरह से आप लोन आसानी से ले सकते हैं |
सरकारी बैंक से आसानी से लोन लेने के लिए आपके पास कोई इनकम का श्रोत होना चाहिए, इससे बैंक को लगता हैं, की आप लोन भुगतान करने की छमता रखते हैं ऐसे ही आर्टिकल पढने के लिए इस ब्लॉग पर आते रहे हैं, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले |