पर्सनल लोन कितना मिल सकता है? सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है? पर्सनल लोन कैसे मिलेगा? 10000 से 25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता हैं? पर्सनल लोन के लिए आवश्यक न्यूनतम वेतन कितना है? Personal Loan Kitna Mil Sakta Hai?

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है – अगर आपको भी अर्जेंट पैसों की जरूरत हैं, और आप लोन लेने के लिए Personal Loan Kaise Milta Hai खोज रहे हैं, तो आप बहुत जाही सही पोस्ट में आए हैं |

आज के समय दोस्तों, रिश्तेदारों से उधार पैसे मांगने के बजाय बैंक, ऐप्प से पर्सनल लोन लेना सबसे बढ़िया ऑप्शन हैं, व्यक्तिगत ऋण आप अपनी आवश्यकता अनुसार ले सकते हैं, जो आपके सैलरी पर निर्भर करती हैं |

इसीलिए आज के इस पोस्ट में आपके लिए पर्सनल लोन कितना मिल सकता है, और पर्सनल लोन कितनी सैलरी पर मिलता है? तथा किस तरह आप पर्सनल लोन ले सकते हैं, बताने वाले हैं |

अगर आप सही में पर्सनल लोन की जानकारी जानना चाहते हैं, तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना हैं, जिससे आपको समझ में आ जाए की अगर मेरी सैलरी 12000 रूपये है तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है |

आमतौर पर पर्सनल लोन 10,000 से 40 लाख तक बैंक और एनबीएफसी कंपनी देती करती हैं | लेकिन आपको कितना लोन मिलेगा यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता हैं |

Personal Loan क्या हैं?

Personal Loan बैंक लोन ऐप्प द्वारा दी जाने वाली व्यक्तिगत ऋण हैं, जहाँ आप अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए ले सकते हैं। जिसमें किसी प्रकार का कोई गारंटी नहीं होती हैं, इसमें लोगों की आमदनी को देखकर व भुगतान करने की क्षमता पर लोन दिया जाता हैं।

पर्सनल लोन (Personal Loan) एक अन-सिक्योर्ड लोन होता है, आमतौर पर इस लोन की अवधि 1 से 5 साल के बीच होती है। होम लोन और कार लोन के अलावा, इस लोन का इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कर सकते है।

जैसे कि मेडिकल इमर्जेंसी, पढ़ाई का खर्च, यात्रा और शादी आदि। इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे कि पर्सनल लोन कितना मिल सकता है, सबसे कम ब्याज दरों पर कौन सा बैंक पर्सनल लोन प्रदान कर रहा है और बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर्स क्या हैं।

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है – Personal Loan Kitna Mil Sakta Hai

सभी लोन बैंक ऐप्प सैलेरी इनकम के 10-24 गुना पर्सनल Loan देती हैं | बैंक व संस्थान कितनी न्यूनतम वेतन पर लोन प्रोवाईड करती हैं, सबका अलग अलग Policy होता हैं |

लेकिन अगर आप एसबीआई (sbi) से पर्सनल लोन कितना मिलेगा जानना चाहते हैं, तो आपको बता दे एसबीआई से व्यक्तिगत ऋण 20 लाख तक ले सकते हैं सैलेरी के 24 गुना तक |

मान लो – अगर आपकी मासिक इनकम 40 हजार है, तो मल्टीप्लायर मेथड के अनुसार आप 9.6 Lakh पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं |

50000 की सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है

एसबीआई बैंक से 50000 की सैलरी पर आसानी से पर्सनल लोन लिया जा सकता हैं, आपको बता दे, की 50000 की सैलरी पर Sbi बैंक से अपने वेतन के 24 गुना 40 लाख तक ले सकते हैं |

अगर आप घर बैठे लोन लेना चाहते हैं, तो 50000 के वेतन पर काफी सारे लोन कंपनी ऑनलाइन देने को तैयार हैं, यहाँ आपको बस आधार कार्ड और 6 महिना का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना हैं, आपको तुरंत लोन मिल जायेगा |

20000 की सैलरी पर कितना लोन ले सकते हैं

अगर आप जानना चाहते हैं की मुझे 20,000 की सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता हैं, तो आपको 2 लाख रूपये तक 9% से 24% वार्षिक ब्याज के साथ दो साल के लिए मिल जायेगा |

इतना ही नहीं, आपके क्रेडिट स्कोर को देखते हुए 5 साल के लिए 50,000 से 25 लाख तक लोन हो सकती हैं | यह सब आपके वेतन पर निर्भर करती हैं |

पर्सनल लोन के लिए आवश्यक न्यूनतम वेतनलोन कितना मिल सकता है
₹10000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹2 Lakh तक
₹12000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹2.6 Lakh तक
₹14000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹3.6 Lakh तक
₹15000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹2.25 Lakh तक
₹20000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹3.00 Lakh तक
₹25000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹3.75 Lakh तक
₹30000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹4.50 Lakh तक
₹35000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹5.25 Lakh तक
₹40000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹6.00 Lakh तक
₹450000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹6.75 Lakh तक
₹500000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹7.50 Lakh तक
₹600000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹9.00 Lakh तक
₹800000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹12.00 Lakh तक
₹1,00,000 की सैलरी पर पर्सनल लोन मिलेगा₹15.00 Lakh तक

मासिक इनकम पर पर लोन कितना मिलता हैं, Randomly Amount बताने के साथ उन पर पर्सनल लोन कितना मिलता हैं आप समझ गए होगे, इस तरह धन राशि देखकर पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं |

पर्सनल लोन चाहिए

पर्सनल लोन पर ब्याज दर

पर्सनल लोन देने वाली बैंक, लोन संस्थान%Interest rate (APR)
एसबीआई (Sbi) बैंक11% to 15%
HDFC BankStarting 10.50%
बैंक ऑफ बड़ौदाStarting 10.90%
पंजाब नेशनल बैंक10.15% to 16.70%
कोटक महिंद्रा बैंकStarting 10.99%

पर्सनल लोन के लिए आवश्यक पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • उम्र 21से 60 साल के बीच होना चाहिए |
  • सैलरी या बिजनेस हो |
  • न्यूनतम 6 महीने का Bank Statement होना चाहिए |
  • क्रेडिट स्कोर 700 से उपर हो |

पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर

अक्सर पुछे जाने वाले सवाल

Q.1 सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है?

Ans. यूनियन बैंक से सिर्फ 8.90% सलाना ब्याज पर पर्सनल लोन मिलता हैं |

Q.2 कितनी सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

Ans. आमतौर पर सभी बैंके सैलरी के 10 से 24 गुना तक पर्सनल लोन देती हैं |

Q.3 पर्सनल लोन का उपयोग किस लिए करते है?

Ans. पर्सनल लोन एक व्यक्तिगत लोन जिसे लेने के बाद आप बच्चो की शिच्छा, बाइक लेने के लिए, चिकत्सक खुद की जरूरतों के लिए आदि |

सलाह –

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है? 10000 से 25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता हैं? पर्सनल लोन के लिए आवश्यक न्यूनतम वेतन कितना है? पढ़कर आर्टिकल आपको समझ में आ गया होगा |

की Personal Loan हम कैसे और कितने सैलरी पर ले सकते हैं, अगर मेरी बात करें तो सबसे आसान और घर बैठे पर्सनल लोन लेने के लिए ऐप्प अच्छे होते हैं, यहाँ तुरंत पर्सनल लोन मिलता हैं |

अगर पोस्ट आपको पसंद आया और आप समझ गए की पर्सनल लोन एक नागरिक कितना ले सकता हैं, तो इसे शेयर जरूर करें जिससे और लोगों को भी पता चले |

Leave a comment