महिला पर्सनल लोन कैसे मिलता है? Mahila Personal Loan Kaise Le

महिला पर्सनल लोन? पर्सनल लोन अप्लाई? महिलाओं को पर्सनल लोन कैसे मिलता है? महिलाओं के लिए कौन कौन से लोन हैं? पर्सनल लोन अप्लाई महिला? Women Personal Loan In Hindi?

महिला पर्सनल लोन – आज के समय महिलाएं भी किसी काम में पीछे नहीं हैं, इसीलिए वो भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन ले रही हैं |

लेकिन अभी भी काफी महिलाये पर्सनल लोन कैसे मिलता है के बारे में पता नहीं हैं, जिसके कारण Google पर महिला पर्सनल लोन, महिलाओं को पर्सनल लोन कैसे मिलता है, महिलाओं के लिए कौन कौन से लोन हैं सर्च करती हैं |

लेकिन अब आप चिंता न करें, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको महिला पर्सनल लोन लेने के Best जानकारी देने वाले हैं, जिसको अपनाकर गृहिणियों को बैंक से पर्सनल लोन अप्लाई हो जायेगा |

इस पोस्ट में हम महिला बिज़नेस लोन और कुछ बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले के बारे में अवलोकन करने वाले हैं | आज के इस पोस्ट में हम सभी जैसे – महिलाओं के लिए कौन कौन से लोन हैं पूरा बताने वाले हैं |

आपकी डिमांड को ध्यान में रखकर हम सभी पर्सनल लोन लेने के तरीके के बारे में बताने वाला हूँ | जिससे आपको आसान से आसान तरीके से पर्सनल लोन लेने में समझ आ जाए |

आपको बता दे की आज के समय महिला को पर्सनल लोन लेने के लिए ज्यादा मेहनत करना नहीं पड़ेगा, जितना पहले के समय मेहनत लगता था |

हालाँकि बैंक में आपको कुछ महिला पर्सनल लोन योजना मिल जायेंगे, जिनको सरकार ने खास महिलाओं के लिए व्यक्तिगत ऋण देने का अभियान शुरू किया हैं |

आज के इस पोस्ट में Mahila Personal Loan Kaise Le में हम Mahila Personal Loan लेने के 2 तरीके के बारे में बताने वाला हूँ |

जिसको अपनाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन बैंक द्वारा महिला पर्सनल लोन ले सकती हैं | तो चलिए जानते हैं महिला पर्सनल लोन के बारे में |

ध्यान दे – अगर आप महिला हैं और आप पर्सनल लोन लेना चाहती हैं, तो बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर ले सकती हैं, लेकिन अगर आप मोबाइल से पर्सनल लोन कैसे ले के बार में जानना चाहती हैं तो इसे पढ़े |

नीचे दी गयी जानकारी में महिला पर्सनल लोन लेने के तरीके बैंक और लोन कंपनी के बारे में बता रहे हैं की इसकी मदद से महिलाओं को कितना लोन मिलता है, यह भी बताने वाले हैं |

महिला पर्सनल लोन क्या है?

आपको बता दे की जब भी हम अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक अथवा संस्था से पैसों के रूप में लोन लेते हैं उसे पर्सनल लोन ( व्यक्तिगत ऋण ) कहते हैं |

पर्सनल लोन महिला, पुरुष, स्टूडेंट कोई भी ले सकता हैं पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए बैंक या लोन कंपनी को चुन सकते हैं | आज के समय तो काफी सारे कम्पनी आकर्षक ब्याज पर ऑनलाइन लोन देने की सुविधा प्रदान कर रही हैं |

महिला पर्सनल लोन कहाँ से ले

Mahila पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आप सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की चलायी गयी योजनाओं से लोन ले सकती हैं, जिसमें बहुत ही कम ब्याज या सबसे सस्ता पर्सनल लोन मिलता हैं |

जहाँ लोन अप्लाई करके 10000 से लेकर 50000 रूपये तक लोन आसानी से प्राप्त कर सकती हैं, पर क्या आपको मालूम हैं, की महिला लोन के लिए और भी कई तरीके मौजूद हैं |

नीचे हम उन सभी तरीको के बारे में आपको बताने वाले हैं, ताकि आप कम ब्याज, पात्रता, बैंक/लोन कम्पनी का नाम जानकर ले सकें |

महिला पर्सनल लोन कैसे मिलता है

बैंक या एनबीएफसी से महिला पर्सनल लोन लेने के लिए आपको Personal Loan for Housewives के लिए आवेदन करना होगा |

इसमें काफी सारे बैंक और संस्था बहुत ही कम ब्याज पर महिलाओ को पर्सनल लोन दे रही हैं | लेकिन इसके लिए आपको कुछ Criteria को फॉलो करना होगा |

हमारे भारत में बहुत सारे ऐसे बैंक/ संस्था हैं, जो महिलाओं के लिए नए नए लोन Schema ला रहे हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन पता करके आवेदन कर सकती हैं |

क्या मुद्रा लोन महिलाओं को मिलता है

आपको बता दे की Mudra Loan के लिए महिला को बिजनेस शुरू करना होगा या आपका पहले से कोई छोटा बिजनेस होना चाहिए |

वैसे अगर आपको बिजनेस के लिए आवेदन करना हैं, तो आप हमारा पोस्ट मुद्रा लोन कैसे मिलता है पढ़ सकते हैं, जिसमें हमने कम ब्याज पर मुद्रा लोन कितने दिन में मिलता है अच्छे से बताये हैं |

इस सरकारी लोन योजना के अंतर्गत व्यवसाय करने वालों को 3 कैटेगरी में 50000 से लेकर 10 लाख रुपये तक Loan मिल सकता हैं |

Top 7 महिला पर्सनल लोन बैंक लिस्ट

चलिए अब जानते हैं की महिला पर्सनल लोन बैंक लिस्ट में कौन कौन से शामिल हैं, इसके अलावा इन पर लगने वाले ब्याज भी Details में जानेगे |

पर्सनल लोन बैंक लिस्टकितना लोन मिलता हैवार्षिक ब्याज दर
HDFC Bank Personal LoanUp to ₹40 lakh10.50 % to 25.00%
Axis Bank Personal LoanUp to ₹40 lakhStarting at 10.49%
SBI Personal LoanUp to 20 lakhStarting at 9.60%
Bank of Baroda Personal Loan₹1 lakh to ₹20 lakh11.75% to 16%
ICICI Bank Personal LoanUp to 20 lakhStarting at 10.50%
Kotak Personal LoanUp to ₹40 lakh3% Per Month
Citibank Personal Loan₹10,000 to ₹30,00,000Starting at 10.99%

महिला पर्सनल लोन बैंक से कैसे ले – पर्सनल लोन अप्लाई (2023)

ये सभी वो बैंक हैं जो महिला समृद्धि योजना के द्वारा लोन देती हैं, पिछड़े वर्ग की महिला इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, इसमें Mahila Loan 60,000 रूपये तक लोन ले सकती हैं |

इस योजना के तहत महिला डायरेक्ट भी ले सकती हैं, और स्वयं सहायता समूह से भी लोन ले सकती हैं, आप इसे आवेदन कैसे कर सकती है चलिए इसके बारे में अवलोकन करते हैं |

महिला समृद्धि योजना आवेदक राज्य चैन्लायिजग, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और राष्ट्रीयकृत बैंक से ले लोन ले सकती हैं |

इसकी खास बात, यह हैं की इसमें लोन चुकाने की निशुल्क अवधि 6 महीने के साथ 4 साल का समय दिया जाता हैं |

महिला समृद्धि योजना किस वर्ग की महिला आवेदन कर सकती हैं

इस योजना के तहत अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग की महिला हैं, और गरीबी रेखा से नीचे हैं वे इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, इसके अलावा जो गृहिणी महिला हैं जिनका सलाना पारिवारिक आय 3 लाख रूपये से कम हैं |

वो भी इस योजना को आवेदन कर सकती हैं, इसके अलावा आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |

महिला समृद्धि योजना की ब्याज दर

अगर आपको NBCFDC के तहत लोन मिलता हैं, तो इसकी ब्याज दर 1% हैं, जबकि राज्य चैन्लायिजग संस्था से लोन मिलने वाली की ब्याज दर 4% हैं |

महिला समृद्धि योजना के लिए डॉक्यूमेंट

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट
  • आयु प्रमाण पत्र

महिला पर्सनल लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक महिला हो |
  • पिछड़ा वर्ग में आती हो |
  • आपका सलाना आय 3 लाख से कम होना चाहिए |
  • इस योजना से जुड़े सभी दस्तावेज होनी चाहिए |
  • आपका उम्र 18 से 59 के बीच हो |

महिला समृद्धि योजना आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए राज्य चैन्लायिजग एजेंसी जाए वहां आपको महिला समृद्धि योजना का अप्लिकेशन फॉर्म मिलेगा |
  • इसमें अपनी आय और अपनी सभी जानकारी भरकर दस्तावेज सलग्न करें |
  • उसके बाद जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करें |
  • उसके बाद फॉर्म को उसी एजेंसी में जमा करें |
  • इसके बाद आपके फॉर्म और आपके संबंधी जानकारी को चेक किया जाएगा |
  • उसके बाद सभी सही सही होने पर आपके लोन को अप्रूव कर दिया जायेगा |
  • इस तरह आप महिला समृद्धि योजना के द्वारा व्यवसाय करने व्यवसाय बढ़ाने, इमरजेंसी लोन या पर्सनल लोन ले सकती हैं |

महिला पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे ले – पर्सनल लोन अप्लाई

पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकती हैं, इसके लिए बस आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक सेल्फी की जरूरत होती हैं |

जहाँ कुछ बैसिक जानकरी देकर इन डॉक्यूमेंट को अपलोड करना हैं, और उसके बाद आपको Mahila Loan 30,000 से ज्यादा मील जायेगा |

ऑनलाइन लोन महिला कहाँ ले सकती हैं उसके के लिए काफी सारे लोन कंपनी RBI अप्रूव हैं जिनके नाम आप नीचे जान्ने वाले हैं |

बेस्ट महिला पर्सनल लोन ऐप

महिला पर्सनल लोन ऐपवार्षिक ब्याज दर
ZestMoneyUp to 36 %
MoneyView16% to 39%
HomeCredit19% to 56%
Kissht14% to 28%
mPokket2% to 6% Per Month
KreditBee0% to 29.95%
MoneyTap13% to 36%

पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें

इनमें से जिस भी अप्लिकेशन को आपने डाउनलोड कर लिया हैं, उससे पर्सनल लोन महिला कैसे ले सकती हैं नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं |

  • इनमें से किसी भी ऐप से लोन लेने के लिए प्लेस्टोर से डाउनलोड करें |
  • इसके बाद मोबाइल नंबर देकर इसमें रजिस्टर हो जाये |
  • अब आपको वेरिफिक्षण के लिए अपना फिर से मोबाइल नंबर डालना हैं |
  • उसके बाद I Agree पर टिक करके Submit करना हैं |
  • उसके बाद अपना नाम, उम्र, Gender सेलेक्ट करके KYC करना हैं |
  • उसके बाद आपको अमाउंट चूज करने को दिया जायेगा की आप कितना लोन चाहते हैं |
  • लोन अमाउंट सेलेक्ट करने के बाद ओके करे |
  • आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जायेगा |
  • कुछ ही मिनट वेट करने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा |
  • और अपना बैंक अकाउंट देकर पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकती हैं |

अक्सर पूछे जाने वाला सवाल

Q.1 महिलाओं को कितना लोन मिलता है?

Ans. महिला समृद्धि योजना के तहत 60,000 रूपये तक लोन लाभार्थी को लोन प्रदान की जा रहा हैं |

Q.1 क्या महिलाओं को बिना गारंटी लोन मिल सकता है?

Ans. कुछ जगहों पर लोन लेने के लिएय गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं | जैसे – सरकारी लोन योजना ऑनलाइन ऐप्प के माध्यम से |

Q.1 महिला पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

Ans. महिला पर्सनल लोन लेने के लिए उपर बताये गए आर्टिकल का अवलोकन कीजिए लोन मिल जायेगा |

सलाह –

महिला पर्सनल लोन? महिलाओं को पर्सनल लोन कैसे मिलता है? महिलाओं के लिए कौन कौन से लोन हैं? लेने का तरीका मिल गया होगा |

कम ब्याज पर पर्सनल लोन योजनाओं से लेना काफी लाभदायक हैं, इसमें आप बिना चिंता के समय पर बैंक को लोन का ब्याज चुकता कर सकती हैं |

ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए ब्लॉग पर आते रहे हैं, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूले |

Leave a comment