ई श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें | Shramik Card Se 50000 Loan

श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें? ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे लें? ई श्रमिक कार्ड लोन अप्लाई ऑनलाइन? श्रमिक कार्ड 50000 का लोन कैसे मिलता है? Shramik Card Se 50000 Ka Loan Kaise Le? How To Take Loan Ff 50000 From Labor Card In Hindi?

श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें – इससे पहले हमने आपको एक पोस्ट में बताया था, की किस तरह आप आधार कार्ड से 50000 लोन ले सके हैं |

लेकिन आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ, की ऐसे और कौन से तरीके हैं, जिसके द्वारा आप 50000 लोन आवेदन कर सकते हैं |

सरकार ने नई नई योजना ला रही हैं, जिसमें से एक मजदूरों के लिए Loan भी हैं, जिसको लेने के लिए श्रमिक कार्ड की आवश्यकता पड़ती हैं |

सरकार ने श्रमिक कार्ड लोन योजना के तहत Uttar Pradesh के लाखों असंगठित मजदूरों को ऋण देकर आर्थिक लाभ दे रही हैं, ऐसे में अगर आपके पास ई श्रमिक कार्ड हैं, तो आप 2 लाख तक लोन प्राप्त कर सकते हैं |

लेकिन अगर आपके पास श्रमिक कार्ड नहीं हैं, तो सभी असंगठित क्षेत्रीय मजदूर ऑनलाइन ₹50 शुल्क देकर बनवा सकते हैं, इसके लिएऑनलाइन दूकान पर ई श्रम कार्ड आवेदन कर सकते हैं,

जो 10 से 20 दिन के बीच ऑनलाइन शो हो जाता हैं और इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं, और फिर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |

तो चलिए आज के इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे, दस्तावेज, पात्रता, ब्याज लें जान लेते हैं |

श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता

  • इस योजना के तहत आवेदक भारतीय निवासी हो |
  • मजदूर, देहाड़ी करने वाला हो |
  • उम्र 18 से 59 के बीच होना चाहिए |
  • श्रम कार्ड होना चाहिए |

श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • श्रमिक कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • आईडी प्रूफ
  • मोबाइल नंबर

श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें – Shramik Card Se 50000 Ka Loan Kaise Le

श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए पीएम मोदी ने तीन तरह के योजना शुरू किए हैं, आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लोन आवेदन करना होगा |

श्रमिक कार्ड पर कितना ब्याज लगता हैं%Interest Rate ( APR )
पीएम स्वनिधि योजना7%
पीएम आधार कार्ड लोन योजना1% To 12%
पीएम मुद्रा लोनMCLR+0.40% To MCLR+1.65%

श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए पीएम स्वनिधि योजना

  • पीएम स्वनिधि योजना से लोन लेने के लिए पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |
  • उसके बाद Apply for Loan ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बड़े |
  • अब एक नया विंडो खुलेगा जिसमें Mobile Number कैप्ट्चा डालकर Request OTP पर क्लिक करना हैं |
  • पीएम आधार कार्ड लोन योजना के माध्यम से सभी नागरिक को 5000 से 100000 तक लोन दे रही हैं, जिसमें कोई गारंटर भी नहीं मागी गयी है |मोबाइल में आये हुए ओटीपी को डालकर OK करना हैं |
  • अब आपको जितना लोन लेना हैं, क्लिक करना हैं |
  • अब आपको अपनी सभी मागी गयी दस्तावेज Upload करनी हैं |
  • और इसका एक प्रिंटआउट निकालकर बैंक में जमा करनी हैं |
  • इस तरह श्रमिक कार्ड से पीएम स्वनिधि योजना का लाभ ले सकते हैं |

श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए पीएम मुद्रा लोन

पीएम मुद्रा लोन योजना के माध्यम से लाभार्थी को 50000 से 50 लाख रूपये तक लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिन पैसों से मजदूर अपना खुद का व्यवसाय, शादी, बच्चो की पढाई चिकित्सक आदि के लिए कर सकते हैं |

इस योजना की अच्छी बात, की श्रमिक अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन भी ले सकता हैं | और ब्याज 5 तक की अवधि हैं जिसमें आप धीरे धीरे भुगतान कर सकते हैं |

श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए पीएम आधार कार्ड लोन योजना

पीएम आधार कार्ड लोन योजना के माध्यम से सभी नागरिक को 5000 से 100000 तक लोन दे रही हैं, जिसमें कोई गारंटर भी नहीं मागी गयी है |

इस योजना से लोन आप किसी भी कार्य हेतु के लिए ले सकते हैं, और आपको ज्यादा फॉर्मेलिटी भी देना नहीं पड़ेगा, पीएम आधार कार्ड लोन योजना की मदद आप घर बैठे ऑनलाइन प्रदान कर सकते हैं |

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा

अगर आपको लोन चाहिए और इसके लिए अपना जमीन गिरवी नहीं रखना चाहते हैं, तो पीएम स्वनिधि योजना के तहत बिना जमीन के लोन ले सकते हैं |

इस योजना के तहत मजदूर व श्रमिक वर्ग के नागरिक को ₹20000 तक का लोन मिल रहा हैं, और इसकी विसेषता यह की इसे आवेदन करने के लिए आपको बैंक में भागमभाग भी नहीं करना हैं, इसमें ज्यादा कागजातों की भी आवश्यकता नहीं हैं |

इतना ही नहीं, इस योजना के तहत लाभार्थी बिना ब्याज के लोन ले सकता हैं, इसीलिए काफी लोगों को यह योजना बहुत पसंद आ रहा हैं | और इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर रहे हैं |

यहाँ आपको लोन लेने के लिए किसी भी चीज को गिरवी नहीं रखना पड़ रहा हैं, इसीलिए अगर आपको कोई व्यवसाय करना हैं, तो बेफिक्र होकर पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाकर रोजगार कर सकते हैं |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 श्रमिक कार्ड पर लोन कितना मिलता है?

Ans. श्रमिक कार्ड पर लोन ₹5000 से ₹20000 तक धन राशि प्रदान की जा रही हैं |

Q.2 श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans. श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी देकर आवेदन करना होगा |

Q.3 क्या श्रमिक कार्ड पर लोन लेना चाहिए?

Ans. अगर आपको लोन की जरूरत हैं, तो यह सबसे बढ़िया ऑप्शन हैं क्योंकि यहाँ काफी सारे सुविधा के साथ लोन मिलता हैं |

सलाह –

श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें? ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे लें? ई श्रमिक कार्ड लोन अप्लाई ऑनलाइन? यहाँ से लेने का तरीका आपको पता चल गया हैं |

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे हैं, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूले |

Leave a comment