5000 का लोन कैसे? आधार कार्ड से 5000 का लोन कैसे मिलेगा? 5 मिनट में लोन कैसे लें? 5000 Ka Loan Kaise Le? How To Get A Loan Of 5000 In Hindi?
5000 का लोन लेने के काफी आसान तरीके हैं आप इंटरनेट पर पड़े किसी भी एक बेस्ट लोन ऐप की मदद से 5 मिनट में 5000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं और एक महीने के अन्दर रीपेमेंट कर सकते हैं जैसे – Navi App, Kreditbee App, Mpokket App और Moneyview आदि |
इन ऐप से लोन लेने के लिए आपको बस आधार कार्ड पैन कार्ड या आई कार्ड की जरूरत पड़ेगी अगर आप स्टूडेंट हैं तो Mpokket App अच्छा रहेगा | यह एप्लीकेशन खासकर स्टूडेंट को लोन देने के लिए बनाया गया है |
जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल से आईडी कार्ड और आधार कार्ड Upload करके लोन ले सकते हैं | आज के इस आर्टिकल में मैं आपको सबसे बढ़िया लोन ऐप कौन सा है और 5000 Ka Loan Kaise Le के बारे में भी बताने वाला हूँ |
आपको बता दे की मोबाइल से 5000 का लोन लेने में उतना मेहनत नहीं लगता हैं जितना की सरकारी बैंक से लोन लेने में लगता हैं |आज के समय 5000 का लोन लेना कोई बहोत बड़ी बात नहीं हैं, ऐसे काफी सारे instant loan app हैं जिन्हें डाउनलोड करने पर इजली मिल जाता हैं |
काफी स्टूडेंट इन एप्स को डाउनलोड करके 5000 से 50000 तक का लोन ले रहे हैं, दोस्तों यहाँ दी गयी जानकारी को ध्यान से अवलोकन कीजिए |
आपको 5 मिनट के भीतर या तुरंत लोन इस एप से मिल जायेगा, जिसके बारे में बताने जा रहा हूँ | तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप 5000 Ka Loan Lene Ka Tarika पूरी जानकारी के साथ |
ध्यान दे - वैसे तो अगर आपको सिर्फ 5000 का लोन चाहिए तो हम आपको ऐसे एप के बारे में बता रहे हैं जो स्टूडेंट को लोन देने देता हैं, और यहाँ जल्दी अप्रूव भी हो जाता हैं |
5000 Ka Loan Kaise Le
वैसे तो गूगल पर काफी सारे 5000 का लोन लेने के तरीके मौजूद हैं लेकिन इतना जल्दी और कम डॉक्यूमेंट पर इंस्टेट personal loan मिलना मुश्किल हैं |
लेकिन यहाँ हम आपकी जरूरतों को ध्यान में रखकर खास आपके लिए best instant loan app के बारे में बताने जा रहा हूँ | तो चलिए जान लेते हैं | Loan Kaise Le – 2023
5000 का लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
- Playstore से Mpokket App डाउनलोड करें |
- उसके बाद मोबाइल नंबर या जीमेल से रजिस्टर हो जाये |
- उसके बाद I Am Student को सेलेक्ट करके आगे बढे |
- इसके बाद Type ID पर क्लिक करके Student ID सेलेक्ट करके उसका फोटो अपलोड करके Continue पर क्लिक करें
- अब आप सभी टर्म एंड कंडीशन को पढ़कर I Agree पर क्लिक करें |
- उसके बाद आप होम पेज पर redirect हो जायेगे |
- जहाँ आपको Loan Amount पूछा जायेगा |
- आप जितना अमाउंट का लोन चाहते हैं सेलेक्ट करें और Request Loan पर क्लिक करें |
- उसके बाद आपके सामने Basic Details का एक फॉर्म खुल जायेगा |
- Next करने पर KYC कम्पलीट करना हैं |
- इस तरह आप 5000 Ka Loan Turant के लिए Apply कर सकते हैं |
मुझे तुरंत ₹5000 Loan कैसे मिल सकता हैं?
₹5000 का लोन लेना काफी आसान हैं, क्योंकि इतनी रकम के लिए आप बिना किसी मासिक वेतन के प्राप्त कर सकते हैं | कई लोन कंपनी व एनबीएफसी बैंक स्माल लोन देने का काम करती हैं |
₹5000 का तुरंत लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल से आपको कोई भी लोन अप्लिकेशन को Download करना हैं उसके बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना हैं |
उदाहण के तौर पर उपर बताये गए Application को ही इंस्टाल कर सकते हैं, इसके अलावा आप MoneyVIew, LoanTap और True Balance जैसे पॉपुलर व Secure ऐप्प से लिया जा सकता हैं |
यहाँ से आप 3 चरणों की प्रोसेस को पूरा करके कम ब्याज पर तुरंत लोन ले सकते हैं, इनकी Playstore पर रेटिंग बहुत अच्छी हैं |
जिन लोगों को 50000 तक या इससे ज्यादा पैसों की जरूरत हैं, तो आप मुझे तुरंत लोन चाहिए इस पोस्ट को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं | इसमें स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन लोन लेने की जानकारी बताया गया हैं |
कौन सा ऐप 5 मिनट में लोन देता है?
5 मिनट में लोन जो अभी तुरंत प्राप्त करना चाहते हैं नौकरी अथवा बिजनेस नहीं करते हैं वो भी यहाँ अप्लाई करके घर बैठे मोबाइल फोन से लोन ले सकते हैं | अगर आप एक Employee या Non Employee तो आप इन तरीको से कम ब्याज पर लोन मोबाइल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं |
- NAVI ऐप के द्वाराबिजनेस अथवा मासिक सैलरी वाले लोग
- PAYTM ऐप के माध्यम से कम सिबिल स्कोर पर लोन
- Google Pay से कम ब्याज पर लोन
- Moeneyview से तुरंत लोन 5000 पाएं
- Kreditbee से पर्सनल लोन अथवा होम लोन प्राप्त करें
- Mpokket App से स्टूडेंट लोन लेकर अपनी फीस जमा करें
- cashe ऐप से पर्सनल लोन
मुझे यकींन हैं आपको इन ऑनलाइन लोन ऐप में से कोई एक पसंद आ ही गया होगा | अगर आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट लग रहा होगा तो आपको बस इसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड देना होगा उसके बाद आपका आपका लोन Approve हो जायेगा |
₹5000 का लोन लेने वाले ध्यान दे – वैसे इस अप्लिकेशन से आप ₹5000 से ₹50000 तक लोन ले सकते हैं, पर इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए इसी के बेसिस पर आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जायेगा, अगर क्रेडिट स्कोर 700 से उपर होता हैं, तो लोन अप्रूव हो जायेगा |
₹5000 का लोन कब लेना चाहिए
₹5000 रूपये कोई बहुत बड़ी रकम नहीं हैं, अगर आपको अचानक इतने पैसो की जरूरत पड़ गयी हैं, तो आप अपने नजदीकी सगे संबंधी से माग कर अपना काम कर लीजिए |
₹5000 रूपये कोई भी दे सकता हैं, या कम ब्याज पर किसी से ले सकते हैं, लोन एक महत्वपूर्ण निर्णय हैं, इसीलिए इसे कठिन समय में ही लेना चाहिए |
मैं इसलिए कह रहा हूँ की ऑनलाइन लोन लेना कोई दिक्कत की बात नहीं हैं, लेकिन जब आप गलती से सही समय पर भुगतान नहीं करते हैं, तो ये लोन कंपनी पेनाल्टी लगाकर दुगुना पैसा वसूल लेती हैं |
आधार कार्ड से लोन तुरंत पाए
5000 का लोन लेने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड या कॉलेज आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- एक सेल्फी फोटो
5000 का लोन लेने के लिए पात्रता
- आप एक भारतीय नागरिक हो |
- आपकी उम्र 18 साल से उपर की होनि चाहिए |
- आधार कार्ड या आईडी कार्ड होना अनिवार्य हैं |
- आपका किसी बैंक या किसी लोन संस्था से डिफाल्ट न हो |
- आपके पास स्मार्टफ़ोन हो |
आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें?
वैसे तो आज के समय आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन लेने के लिए बहुत सारे ऐप हैं , लेकिन मैं आपको सबसे अच्छा आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन लेने के लिए Navi App कहूँगा |
इस App को मैं पर्सनली इस्तेमाल किया हूँ इसका फीचर्स और लोन देने की प्रक्रिया बहुत अच्छा हैं | इसमें आप आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर देकर महज 2 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं |
अभी और सुनिए, इस ऐप में अब Refer & Earn प्रोग्राम भी आग गया हैं, तो अगर आप अपने Refer Link से किसी व्यक्ति को Navi App डाउनलोड करवाते हैं, तो तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ₹300 Credit किए जाते हैं |
इस एप्लीकेशन में आपका 2 मिनट से कम समय में फॉर्म Submit हो जायेगा | और कुछ सेकेण्ड प्रोसेसिंग के बाद आपको बता दिया जायेगा की कितने रूपये का लोन पास हुआ हैं |
वैसे आपको बता दूँ की नावी ऐप से Perosnal Loan और Home Loan मिलता हैं | यहाँ होम लोन ₹5 लाख और होम लोन ₹5 Crore ले सकते हैं |
इसके अलावा इस ऐप के जरिए Gold, Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट कर अपने पैसों को दुगुना कर सकते हैं, जिससे आपको कभी भी लोन लेने की जरूरत न पड़े |
अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
Ans. 5 मिनट में तुरंत loan के लिए मोबाइल अप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा, जहाँ आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करना होगा, उसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जायेगा और अप्रूव होने के बाद 5 मिनट में लोन मिल जायेगा |
Ans. आधार कार्ड बैंक से लोन Up to 40 लाख और मोबाइल एप्स के द्वारा 1000 से लेकर 2 लाख तक लोन लिया जा सकता हैं |
Ans. सरकार ने गरीब नागरिक के लिए मुद्रा लोन शुरू किया हैं, जिसमें कम ब्याज पर लोन इस योजना के तहत मिल रही हैं |
दोस्तों तुरंत लोन देने वाला सबसे अच्छा Mpokket, Freecharge और Money View ऐप्प हैं, इनमें से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके बिना किसी गारंटर के तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं |
जी हाँ, अगर आपको आधार कार्ड पर लोन लेना हैं, तो आप Playstore पर बहुत सारे एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन मैं सलाह Mpokket App से लेने को दूँगा |
सलाह –
5000 का लोन कैसे? आधार कार्ड से 5000 का लोन कैसे मिलेगा? 5 मिनट में लोन कैसे लें? 5000 Ka Loan Kaise Le? उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा |
ऐसे ही आर्टिकल और पढ़ने के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए इस ब्लॉग पर आते रहे हैं अगर पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर करना भूले |
50000
Good