महिलाओं के लिए लोन कौन कौन से हैं? महिलाओं के लिए लोन की योजना? महिला को बिज़नेस लोन कैसे मिल सकता है? Mahilao Ke Liye Loan? What Are The Loans For Women In Hindi?
महिलाओं के लिए लोन – क्या आप ऐसे Mahilo Ke liye Loan के बारे में जानना पसंद कर रही हैं, जहाँ आप लोन लेकर अपना व्यवसाय कर सकें | अगर हाँ, और सही में ऐसे लोन के बारे में जाने के काफी इच्छुक हैं, तो हमे यकीन हैं की इस पोस्ट से आपको काफी मदद मिलने वाला हैं |
आज के इस पोस्ट में मैं आपको महिलाओं के लिए लोन के बारे में बताने वाला हूँ, वर्तमान समय में पिछले कुछ सालों के अपेछा व्यवसाय के क्षेत्र में लगभग 20% से ज्यादा महिला भागीदारी की हैं |
लेकिन यह बड़े चिंता का विषय हैं, की उनमे से 3% ही लोग महिलाओं के लिए लोन योजना का इस्तेमाल करके बिजनेस कर पाते हैं | ज्यादात्तर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता हैं |
वो लोग बस बिजनेस करने के लिए पैसों का इन्तजार करते हैं | हालाँकि कुछ लोग प्रधानमंत्री बिजनेस लोन की मदद से खुद का स्टार्टअप कर लेते हैं | ऐसे में अगर आप भी उन्ही में से लोग हैं, जो मुद्रा लोन योजना प्रधानमंत्री के बारे में नहीं जानते हैं, और सिर्फ पर्सनल लोन के बारे में जानते हैं |
तो मेरा विश्वाश हैं की यह पोस्ट आपके लिए काफी सहायता प्रदान करने वाली हैं, तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय बाय Mahilo Ke liye Mudra Loan के बारे में |
ध्यान दे – बिजनेस करना सभी चाहते हैं, लेकिन बिजनेस करने के लिए पैसों की जरूरत होती हैं, इसीलिए 2023 में मुद्रा लोन योजना का लाभ लेना चाहिए, और ऐसे Mahilo Ke liye Loan के बारे में आज बताने वाले हैं |
महिला के लिए लोन लेने वाले ध्यान दें – अगर आप बिजनेस करना चाहते है, या आपका पहले से बिजनेस हैं और उसे बढ़ाने के लिए 50000 से लेकर 10 लाख रूपये लोन लेना चाहते हैं, तो आपको मुद्रा लोन कितने दिन में मिलता है पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए |
प्रधानमंत्री महिलाओं के लिए लोन
यहाँ हम आपको केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए कुछ ऐसे महिलाओं के लिए लोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकती हैं |
यानि इन लोन को लेकर लोन लेने के बाद आपको ज्यादा ब्याज भी देना नहीं पड़ेगा | जो लोग सवाल करते हैं की क्या महिलाओं को बिज़नेस लोन मिल सकता है? तो उन्हें यह पोस्ट पूरा पढ़ने इक जरूरत हैं |
महिलाओं के लिए मुद्रा लोन | कितना लोन ले सकते हैं | वार्षिक ब्याज दर | भुगतान की अवधि |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना | ₹10 लाख | MCLR + 0.40% से MCLR + 1.65% | 5 साल तक |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | ₹1 करोड़ तक | 7.50% से 7.75% | 1 से 7 साल तक |
केनरा बैंक से सिंड महिला शक्ति लोन | ₹5 करोड़ | 9.85% | 5 से 7 साल |
भारतीय महिला बैंक श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन | ₹10 लाख तक | 7.70% से 7.95% | श्रृंगार 7 साल अन्नपूर्णा 3 साल |
#1. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
इस नंबर पर आपको बता दे की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना स्टार्टअप, बिज़नेस Loan हैं, जहाँ आप Business Loan Kaise Le से लेकर सरकारी बैंक से लोन आवेदन करके ले सकते हैं |
आपको जानकर बिश्वाश नहीं होगा की, मुद्रा लोन अप्लाई करके 10 लाख का ऋणले सकते हैं | चूकी यह एक स्टार्टअप, बिज़नेस Loan हैं |
जो आपको व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे देती हैं | इसीलिए हमने आपको इस Mahilo Ke liye Loan की सूची में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को पहले बताया हैं |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन कैसे करें
अब चलिए आपको यह भी बता देते हैं की, आप किस तरह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन कर सकते हैं |
ऑनलाइन आवेदन करें – सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और मुद्रा लोन योजना आप्शन पर क्लिक करें | जहाँ एक फॉर्म खुलेगा |
सभी फॉर्म में सही सही जानकारी भरकर दस्तावेज अपलोड कर दे, उसके बाद उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर उस बैंक में जाकर जमा कर दे जहाँ यह योजना देती हैं |
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे – सबसे पहले उस बैंक में जाये जहाँ मुद्रा लोन योजना मिलती हो फिर शाखा प्रबन्धक से इस विषय पर बात करें |
और सभी जानकारी ले उसके बाद बैंक से लोन फॉर्म लेकर सभी जानकारी भरे और दस्तावेज जोड़ दे उसके बाद अप्लिकेशन फॉर्म बैंक में जमा कर दे |
#2. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से सेंट कल्याणी
वैसे अगर आपका मौजूदा बिजनेस हैं, और उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं तो मेरे हिसाब से आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से सेंट कल्याणी लोन का चयन कर सकती हैं |
आपको बता दे की यह योजना बिजनेस को बढ़ाने में काफी मदद करती हैं, इस योजना से आप बड़े लेवल तक अपनी व्यवसाय को बढ़ा सकती हैं |
क्योंकि इसमें बिजनेस लोन का धन राशि 1 करोड़ तक होता हैं, जहाँ पर आपको ब्याज 7.50% से 7.75% तक ही देना पड़ेगा | अब अगर आपके मन में इस प्रकार का सवाल हैं |
अब चाहिए आपको मैं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से सेंट कल्याणी से आवेदन के बारे में बताते हैं की कैसे आप इस योजना से लाभ ले सकते हैं |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – आपको बता दे इस योजना को अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको इसके Authority वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं |
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें – इसके लिए आपको नजदीकी बांच में जाकर फॉर्म भरकर उसके साथ सभी दस्तावेज सलग्न करके बैंक में जमा कर देना हैं |
#3. केनरा बैंक से सिंड महिला शक्ति लोन
केनरा बैंक से सिंड महिला शक्ति लोन एक ऐसा Mahilo Ke liye Loan हैं, जहाँ आप मौजूद बिजनेस को बड़े स्तर पर बढ़ाने के लिए ले सकते हैं |
इसमें लोन राशि 5 करोड़ तक की हैं, अगर आपको महिला शक्ति लोन के बारे में कुछ पता नहीं हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं,
की इसमें Loan चुकाने की अवधि 10 साल तक हैं, केनरा पहले सिंड था जो अब दोनों विलय हो गया हैं | तो अगर आपको बिजनेस कल लोन की जरूरत हैं तो इस योजना का लाभ ले सकती हैं |
केनरा बैंक से सिंड महिला शक्ति लोन आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – महिला शक्ति लोन आवेदन करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए स्टेप बाय सभी जानकर भरे और लास्ट में दस्तवेज अपलोड करके Submit कर दे |
ऑफलाइनआवेदन प्रक्रिया – अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो बैंक में जाए और बैंक प्रबन्धक से इसकी सभी जानकारी ले |
उसके बाद बैंक द्वारा दिए गए फॉर्म में सभी जानकारी भरे और दस्तावेजों को लगाये और बैंक में जमा करे |
#4. भारतीय महिला बैंक श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन
भारतीय महिला बैंक श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन भारत के सबसे अच्छा महिलाओं के लिए योजना में से एक हैं | जहाँ पर अपना मनपसंदीदा ब्यूटी पार्लर के लिए लोन ले सकती हैं |
और दूसरी तरफ अन्नपूर्णा लोन, लंच बेचने और फ़ूड केटरिंग खोलना चाहती हैं, और नाम कमाना चाहती हैं, और इस Mahilo Ke liye Loan लगभग 50000 से लेकर 10 लाख तक ले सकती हैं |
महिलाओं के लिए लोन पात्रता
- आप एक भारतीय नागरिक हो |
- आवेदक महिला हो |
- उम्र 18 से 65 के बीच होनी चाहिए |
- बैंक में कोई डिफॉल्ट रिकॉर्ड न हो |
- आधार कार्ड और पैन कार्ड हो |
महिलाओं के लिए लोन दस्तावेज
- प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक स्टेटमेंट
- आईडी प्रूफ
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Ans. श्रृंगार और अन्नपूर्णा लोन, महिला शक्ति लोन, मुद्रा लोन योजना प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए कम ब्याज पर लोन ले सकती हैं |
Ans.जो बिजनेस करना चाहता हो, और इस योजना के सर्त अनुसार सभी दस्तावेज उसके पास हो |
Ans. जी हाँ सरकार ने बहोत साडी योजना शुरू की हैं महिलाओं को लोन देने के लिए जिससे वह आत्मनिर्भर हो सकें |
सलाह –
महिलाओं के लिए लोन कौन कौन से हैं? महिलाओं के लिए लोन की योजना? महिला को बिज़नेस लोन कैसे मिल सकता है? Mahilao Ke Liye Loan? जानकारी मिल गयी होगी |
यह सभी जानकारी सरकारी वेबसाइट से जानकरी निकाल कर दी गयी हैं, जिससे आपको बता अच्छे से बता सकें की किस तरह महिलाओं के लिए लोन मिलता हैं |